Delhi Fire: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग में सबकुछ जलकर हुआ खाक, 27 जिंदगी भी हुई स्वाहा, रौंगटे खड़े कर देंगी तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई थी. इस घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत होने की खबर हैं और 12 लोग झुलस गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है और बचाव अभियान जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीरें आज सुबह की है, देख सकते हैं कि एनडीआरएफ की टीम इमारत के अंदर है और बचाव कार्य किया जा रहा है.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग इतनी भयंकर थी कि कई लोगों की जिंदगी तो आग की भेंट चढ़ ही गई वहीं पूरी इमारत भी स्वाहा हो गई.
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय था. पुलिस ने कहा कि आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया.
पुलिस ने बताया कि कंपनी के मालिकों-हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है और इमारत के मालिक की पहचान मनीष लाकरा के रूप में हुई है. वह इमारत के सबसे ऊपर वाले तल पर रहता था और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना शुक्रवार शाम 4.45 बजे मिली थी जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी थी. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि चार मंजिला इमारत में कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराया जाता था. उन्होंने बताया कि पहली मंजिल में एक कंपनी का कार्यालय था और उसके 50 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं 27 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन प्रशीतन अभियान जारी है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक जताया.
घटनास्थल पर हर तरफ दुखद दृश्य दिखाई दे रहे हैं. आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -