Alvida Juma Namaz: दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज़ियों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज़, देखें तस्वीरें
देशभर में आज रमजान के आखिरी जुमे यानि अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई. रोजा रखकर नमाजियों ने नमाज पढ़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की जामा मस्जिद में भी नमाज़ियों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. इन खास नमाज के लिए जामा मस्जिद में नमाजियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआएं की. साथ ही खुशहाली के लिए खुदा से दुआ मांगी.
जामा मस्जिद में नमाजियों को धूप से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए. नमाजियों के लिए मैनेजमेंट ने टेंट लगवाए, जिससे नमाजियों को धूप से कुछ राहत मिली.
अलविदा जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों को संबोधित किया और मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचारों की निंदा की.
इमाम बुखारी ने कहा कि मुल्क अजीब माहौल से गुजर रहा है, हर तबके के लोग एक अजीब उलझन में हैं ऐसा महसूस हो रहा है कि कुछ होने वाला है, लेकिन नहीं पता क्या होने वाला है.
इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि हम इस देश को सांप्रदायिक नफरत की आग में जलने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से नफरत को खत्म करने की अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -