एक्सप्लोरर
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, आंधी बनी आफत, कई जगह उखड़े पेड़, फ्लाइट्स पर भी असर, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/852c45becba722c8642931e572868e8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश
1/6
![Delhi Weather: दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं इसी के साथ पिछले कई दिनो से भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं आज हुई बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली भी गुल हो गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/9a4a476eb40ea377072802e20be8ff745ae1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Delhi Weather: दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं इसी के साथ पिछले कई दिनो से भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं आज हुई बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली भी गुल हो गई
2/6
![तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेड़ उखड़ने की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई और इसका असर ट्रैफिर पर पड़ा](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेड़ उखड़ने की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई और इसका असर ट्रैफिर पर पड़ा
3/6
![दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंधी चलने और बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं बुधवार से शनिवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. रविवार से मौसम साफ हो सकता है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंधी चलने और बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं बुधवार से शनिवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. रविवार से मौसम साफ हो सकता है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
4/6
![वही मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम) के आसपास के क्षेत्रों में 60-90 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वही मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम) के आसपास के क्षेत्रों में 60-90 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी.
5/6
![खराब मौसम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को भी प्रभावित किया, कई एयरलाइनों ने यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने का अनुरोध किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
खराब मौसम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को भी प्रभावित किया, कई एयरलाइनों ने यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने का अनुरोध किया है.
6/6
![वहीं मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और यदि संभव हो तो यात्रा से बचने का सुझाव देते हुए एक चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि धूल भरी आंधी और गरज की वजह से कमजोर कंस्ट्रक्शन को नुकसान हो सकता है. साथ ही कच्चे, मकानों-दीवारों और झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंच सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और यदि संभव हो तो यात्रा से बचने का सुझाव देते हुए एक चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि धूल भरी आंधी और गरज की वजह से कमजोर कंस्ट्रक्शन को नुकसान हो सकता है. साथ ही कच्चे, मकानों-दीवारों और झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
Published at : 23 May 2022 08:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)