Delhi Fire News: लाजपत नगर मे बेसमेंट में आग लगने के बाद बिल्डिंग में फंसे 80 लोग, कांच तोड़कर निकाले गए बाहर, तस्वीरों ने मुंडका हादसे की दिलाई याद
राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं, बीते दिनों दिल्ली के मुंडका की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया था, जिसमें की कई लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी. इस हादसे का दर्द अभी तक कई परिवार भुला नहीं पाए हैं कि वहीं बुधवार को दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में भी एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सामने आई तस्वीरों ने मुंडका आगजनी की घटना को जरूर ताजा कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिमी दिल्ली के मुंडका कि जिस फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, तब अपनी जान बचाने के लिए उस बिल्डिंग से लोग खिड़की के रास्ते बाहर निकलते हुए नजर आए थे, ऐसा ही नजारा बुधवार को लाजपत नगर की एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद देखने को मिला, क्योंकि जहां बेसमेंट में आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. बिल्डिंग के पीछे के शीशे तोड़कर बिल्डिंग में फंसे करीब 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया.
दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना दोपहर 3:00 बजे मिली उसके तुरंत बाद 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं. लाजपत नगर में एक्सिस बैंक के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक पैनल में ये आग लगी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गई और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची, ओर आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन इसी दौरान आग को बढ़ता देख बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम भी किया गया.
करीब 4:15 रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग के दूसरी तरफ जाकर पीछे से कांच को तोड़कर 80 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.
बिल्डिंग में एक कंपनी और इंस्टीट्यूट चल रहा था. ऐसे में यह लोग बिल्डिंग में ही मौजूद थे. लेकिन बेसमेंट में आग लगने की सूचना के बाद इन लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया.
दमकल विभाग के मुताबिक 80 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, आग लगने की सूचना के बाद जहां एक टीम बेसमेंट में आग को बुझाने में लगी थी तो वहीं दूसरी तरफ दमकल विभाग की टीम ने बिल्डिंग के पीछे शीशे तोड़कर लगभग 80 लोगों को बाहर निकाला, वहां मौजूद लोगों के मुताबिक बेसमेंट में लगी आग इतनी बढ़ गई थी, कि उसकी लपटें ऊपर तक चली गई थी, जिसके कारण बिल्डिंग के सभी मंजिलों में काफी धुंआ भर गया था, ऐसे में बिल्डिंग में मौजूद लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया, बिल्डिंग की पीछे की तरफ से फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस के जवानों ने शीशे तोड़कर करीब 80 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित बिल्डिंग से नीचे उतार लिया गया, इसके साथ ही आग पर काबू पा लिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -