Delhi News: दिल्ली कांग्रेस ने किया 'डोनेट फ़ॉर देश' कार्यक्रम का आगाज, क्या बोले अरविंदर लवली?
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा शुरू किए गए क्राउड फंडिंग अभियान 'डोनेट फ़ॉर देश' के तहत पार्टी के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने 1380000 रुपये का पहला दान दे कर इस अभियान की दिल्ली में शुरुआत की. जिसके लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लवली द्वारा माकन को प्रमाण-पत्र भी दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार्यक्रम के दौरान लवली ने वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डोनेट फॉर देश कार्यक्रम एक ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसका मकसद केवल धन संग्रह नही है बल्कि इसका असली मकसद बूथ स्तर पर कांग्रेस से सहानूभूति रखने वाले एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर जुड़ना है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जनता के सहयोग से ही पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा किया है चाहे वो किसी भी रुप में हो.
उन्होंने कहा कि पार्टी इस कार्यक्रम को ऑनलाईन चला रही है ताकि किसी पर दबाव न बने और सबकुछ पारदर्शी बना रहे. लवली और माकन ने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस 28 दिसम्बर से पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके लिए दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के सभी 13760 पोलिंग बूथों पर इस कार्यक्रम को घर-घर जाकर धरातल पर उतारेंगे, जिससे दिल्ली में संगठन को मजबूत करने में और मदद मिलेगी.
इस मौके पर लवली ने भी 138000 का योगदान पार्टी के 'डोनेट फ़ॉर देश' क्राउड फंडिंग अभियान में दिया. इस मौके पर अजय माकन ने कहा कि दिल्ली हमेशा से ही न केवल पार्टी के हर कार्यक्रम की अग्रणी रही है बल्कि दिल्ली ने हमेशा नये आयाम स्थापित किए है. उन्होंने कहा कि जब-जब दिल्ली में कांग्रेस का कार्यकर्ता खड़ा हुआ है तब-तब देश की राजनीतिक दिशा बदली है.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली डोनेट फॉर देश कार्यक्रम में पहले 3 राज्यों में अपना स्थान बनाऐगी. उन्होंने बताया कि रुपये 138/-, 1380/- एवं 13,800/- की राशि इसलिए निर्धारित की गई है ताकि सामान्य से सामान्य व्यक्ति इस महायज्ञ में अपनी आहूति दे सके. इस दौरान उन्होंने लवली के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस के बेहतरीन कार्य के लिए उनकी सराहना भी की.
वहीं वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डोनेट फॉर देश कार्यक्रम को बूथ स्तर पर अमली जामा पहनाना हर कांग्रेस कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से एक लाख सैतिस हजार छह सौ (137600) कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज तैयार करेगी जो मिशन 2024-25 में भाजपा को सबक सिखाऐंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी 280 ब्लाक अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, जिला अध्यक्षों व कांग्रेस नेता स्वयं इस अभियान को अपने-अपने क्षेत्र में चलाऐंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -