एक्सप्लोरर
Delhi Fire News: जामिया नगर में पार्किंग में लगी भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर हुई खाक, रोंगटे खड़े कर देंगी तस्वीरें

(दिल्ली के जामिया नगर में पार्किंग में लगी आग)
1/5

नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर की इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में बुधवार तड़के सुबह आग लग गई. वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीय हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
2/5

दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आगजनी में 10 गाड़ियां, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और 30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए.
3/5

दमकल विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 5:00 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली जिसमें की तिकोना पार्क, जामिया नगर की चित्र पार्किंग में भीषण आग लग गई है जिसके बाद मौके पर तुरंत दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची, और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
4/5

आग इतनी भीषण थी कि तब तक पार्किंग में खड़े कई वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, नए ई रिक्शा और पुराने ई रिक्शा शामिल हैं.लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
5/5

आग लगने की घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि आग कितनी भीषण थी, धीरे-धीरे आग पूरी पार्किंग में फैल गई, जिसकी लपटे दूर-दूर तक दिखाई देने लगी और आसमान में काला धुआं छा गया, और पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने के चलते धीरे-धीरे आग काफी बढ़ गई जिससे काला धुआं निकलने लगा, लेकिन तुरंत फायर ब्रिगेड के पहुंचने ही कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया गया.
Published at : 08 Jun 2022 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
