Delhi News: अब एक क्लिक में मिलेगी दिल्ली पुलिस से जुड़ी हर जानकारी, लॉन्च हुआ e-Chittha पोर्टल
टेक्नोलॉजी का जमाना है. हर कोई आज इसका इस्तेमाल कर रहा है. आम जनता हो या फिर अपराधी तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को एक कदम आगे रहना है, इसीलिए दिल्ली पुलिस भी इस टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रही है. यह कहते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को अपग्रेड करते हुए लॉन्च किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्थापना को 75 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस टेक्नोलॉजी में भी आगे बढ़ रही है और इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को अपग्रेड किया गया है. जिस पर दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए अब तक सभी कार्यों की जानकारी उपलब्ध है. उसके साथ की वेबसाइट पर दिल्ली पुलिस से जुड़ी हर तरीके की जानकारी अपडेट की गई है. जिससे ना केवल दिल्ली पुलिस का कोई भी अधिकारी, सरकार विभाग या आम नागरिक जानकारी ले सकते हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया कि उन्होंने जब ज्वॉइन किया था तो कई लोगों ने उनसे कहा कि जो दिल्ली पुलिस की वेबसाइट है वह अपग्रेड नहीं है. कई बार वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिलती, जिसके बाद उन्होंने वेबसाइट को अपडेट करने का टास्क दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सीपी प्रेमनाथ, साइबर सेल एंड टेक्नोलॉजी सेल को दिया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, सबसे ज्यादा जरूरी है संवाद होना, चाहे दिल्ली पुलिस के अधिकारी हो और जवानों के बीच हो या फिर दिल्ली पुलिस और जनता के बीच. जितना ज्यादा संवाद होगा उतनी ज्यादा जागरूकता बढ़ेगी, समस्याएं कम होंगी. इसी कड़ी में जनता की समस्याएं और उनका अनुभव जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने दूसरी सेवा अनुभूति- क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस के हर एक पुलिस स्टेशन में क्यूआर कोड लगाए गए हैं. जिस पर कोई भी व्यक्ति स्कैन करके दिल्ली पुलिस को अपना फीडबैक दे सकता है. इस फीडबैक मैनेजमेंट सिस्टम से जनता के साथ दोतरफा संचार स्थापित होगा और प्राप्त फीडबैक के विश्लेषण से दिल्ली पुलिस अपने कामों में सुधार कर सकेगी.
इतना ही नहीं डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण की ओर बढ़ते हुए दिल्ली पुलिस ने तीसरा एक ई-चिट्ठा पोर्टल भी लॉन्च किया है, यानी कि दिल्ली पुलिस के जवानों की ड्यूटी का ब्यौरा रखने वाले चिट्ठा मुंशी का काम अब पूरी तरीके से डिजिटली होगा. इसके लिए एक ई चिट्ठा पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल पर ही सभी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी का रोस्टर ऑटोमेटिक उपलब्ध होगा. किस अधिकारी और पुलिसकर्मी को कहां पर ड्यूटी करनी है कितनी ड्यूटी करनी है, इसका पूरा ब्यौरा इस पोर्टल पर अपडेट होगा. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी डिस्ट्रब्यूशन में फेवरेटिज्म देखने को मिलता था या फिर कई अधिकारी या जवान अपनी ड्यूटी या शिफ्ट से संतुष्ट नहीं होते थे, ऐसे में इस में पारदर्शिता लाने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिससे कि इस पोर्टल के जरिए सभी की ड्यूटी का रोस्टर होटल पर ही उपलब्ध होगा.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर एसएचओ तक किसी की ड्यूटी का समय नहीं है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि दिल्ली पुलिस को 24 घंटे काम करना होता है, ऐसे में यह जरूरी है कि दिल्ली पुलिस का हर एक जवान और अधिकारी शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहे, जिससे कि वह अपना 100 फ़ीसदी योगदान दिल्ली पुलिस को दे सके. इसके लिए ही यह पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के जरिए हर एक अधिकारी और दिल्ली पुलिस के जवान की ड्यूटी का वक्त तय होगा, जिससे कि वह समय पर अपने घर जाकर अपने परिवार के साथ भी समय बिता सकेगा. और और मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरीके से जनता के लिए अच्छा इनपुट दिल्ली पुलिस की ओर से मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 80 हजार दिल्ली पुलिस के कुल जवान और अधिकारियों की संख्या है. ऐसे में इन सबकी ड्यूटी और काम का ब्यौरा रखना आसान नहीं है इसीलिए इस पोर्टल की मदद से सभी की ड्यूटी का ब्यौरा रखना आसान होगा.
राकेश अस्थाना ने बताया कि पहले इस पोर्टल को जनवरी के महीने में 15 पुलिस स्टेशनों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. जिसके बाद अब यह सभी 178 क्षेत्रीय पुलिस स्टेशनों में से शुरू कर दिया गया है, यानी कि हर एक अधिकारी और पुलिस जवान की ड्यूटी का रोस्टर और समय इस पोर्टल पर उपलब्ध होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -