Hydrogen Car: देश की पहली 'ग्रीन हाइड्रोजन' कार से संसद पहुंचे Nitin Gadkari, जानिए क्या है इसकी बाकी खासियत
Hydrogen Car: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाइड्रोजन कार की सवारी की. वे इससे संसद पहुंचे. चलिए आपको इस कार की खासियत....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टोयोटा मिराई में सवार होकर संसद पहुंचे. इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली ये कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
आपको बता दें कि इस कार में टोयोटा ने एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. जो ऑक्सीजन (Oxygen) और हाइड्रोजन (Hydrogen) के मिश्रण से बिजली पैदा करेगा. जिससे ये कार चलेगी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कार धुएं की जगह सिर्फ पानी छोड़ती है. नितिन गडकरी ने बताया कि, इस हाइड्रो फ्यूल सेल किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता. साथ ही ये भी कहा कि ये कार हमारे देश का फ्यूचर है. क्योंकि जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का मतलब ही फ्यूचर यानी भविष्य है.
बता दें कि ये कार भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी ही है. इसमें एक खास सिस्टम लगा हुआ है. जिससे हाइड्रोजन निकलकर फ्यूल सेल से मिलती है. फिर ऑक्सीजन की हेल्प से एक केमिकल रिएक्शन किया जाता है. जिससे बिजली पैदा होती है. और उसी से ये कार चलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -