दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में भरा पानी, सामने आईं तस्वीरें
मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से ही उमस भरा मौसम बना हुआ है. इस बीच न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहर में दोपहर 12 बजे बारिश हुई और कुछ ही मिनटों में कई इलाकों में जलभराव की खबर आई.
मौसम विभाग के अनुसार, आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार यह राहत पूरे सप्ताह जारी रहेगी. इस दौरान दिल्ली में बारिश और बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार को दिन में बारिश की संभावना है. इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 20 और 21 जुलाई को भी बारिश होगी.
22 और 23 जुलाई को हल्की बारिश होगी, लेकिन 24 जुलाई को मौसम का मिजाज बदलता रहेगा. 24 जुलाई को बड़ी समस्या मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 24 जुलाई को तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दुर्घटना होने पर लोगों को खतरा हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -