Delhi Rain News: दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में वीकेंड पर हो रही रिमझिम बारिश की वजह से प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ पर भी असर पड़ा है. हवा और गरजते बादल के साथ रिमझिम बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने कक मजबूर कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो अपने सबसे पसंदीदा एबीपी लाइव की वेबसाइट पर आज के मौसम और ट्रैफिक का हाल जानकर ही घर से बाहर निकलें.
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस झमाझम बारिश से कुछ और दिनों के लिए ठंड वापस दस्तक दे सकती है. मौसम के इस रुख को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञानियों ने लोगों को घर से निकलने से पहले वेदर अपडेट की जानकारी लेकर ही घर से निकलने की सलाह दी है. शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्के से मध्यम स्तर पर गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.
शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम जबकि न्यूनतम तापमान के सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के मुताबिक छह मार्च तक दिल्ली के दिन में समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. सात मार्च को मौसम साफ रहेगा. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह में दिन के अधिकतम तापमान में कमी की स्थिति बनी रहेगी.
दो मार्च को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाओं के भी चलने की संभावना है. बात करें आज के तापमान की तो आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -