Rohtash Chaudhary: दिल्ली के रोहताश चौधरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक घंटे में 36.5 KG वजन बांधकर लगाए 743 पुश-अप
खानपुर गांव के रहने वाले रोहताश चौधरी ने दुनिया के सबसे ज्यादा पुश-अप करने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने आज अपनी पीठ पर साढे 36 किलो ग्राम वजन रखकर यह नया कीर्तिमान बनाया है. स्पेन के एक खिलाड़ी ने साल 2021 में अपनी पीठ पर 36.5 किलोग्राम वजन रख कर 1 घंटे में 537 पुश-अप मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन, रोहताश चौधरी ने स्पेन के उस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश के लिए 9वां कीर्तिमान बनाया है. इससे पहले देश के लिए वह आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची. स्टेडियम में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में दर्शक भी मौजूद थे. जहां रोहताश चौधरी ने पहले तो 45 मिनट के अंदर स्पेन के खिलाड़ी का 537 पुश अप करने का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर उसके बाद 1 घंटे के अंदर नया रिकॉर्ड स्थापित किया. उन्होंने 1 घंटे के दौरान सबसे अधिक 743 पुश-अप मार कर नया रिकॉर्ड बनाया. रोहताश चौधरी अब दुनिया के नए पुश-आप मैन बन गए हैं.
रिकॉर्ड तोड़ने के बाद रोहताश चौधरी ने अपने इस नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित किया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि इसके लिए वे पिछले दो-तीन साल से मेहनत कर रहे थे. जब गेम स्टार्ट हुआ तो उन्हें थोड़ी थकान भी थी. उन्होंने बताया कि गेम में उतरने से पहले तीन-चार दिनों तक उनकी तबीयत भी खराब रही थी. हालांकि, उनके हौसले बुलंद थे और उन्हें अपने ऊपर विश्वास था.
रोहताश चौधरी पिछले कई सालों से इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि साल 2021 में यह रिकॉर्ड स्पेन के खिलाड़ी ने बनाया था, जिसे तोड़कर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. उन्होंने कहा यह मेरा रिकॉर्ड नहीं यह सभी भारत देश के नागरिकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
रोहताश ने कहा है कि जब स्टेडियम में चारों तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे तो उन्हें काफी अच्छा लग रहा था. इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने अपने साथियों, गुरुजनों और भारतवासियों का धन्यवाद किया, क्योंकि उनकी दुआओं और आशीर्वाद से ही उन्हें ऐसा करने की हिम्मत और ताकत मिली. साथ ही उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर ईश्वर का भी धन्यवाद किया.
इस दौरान उन्होंने साल 2007 में उनके साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि एक घटना में वे पूरी तरह से घायल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने साल 2015 में एक कनाडा के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा और फिर एक इंग्लैंड के खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड ब्रेक किया. लेकिन, स्पेन के खिलाड़ी का विश्व-कीर्तिमान तोड़कर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी और गर्व महसूस हो रहा है.
रोहताश ने कहा है कि सभी स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं और आज युवा दिवस भी है. इसलिए वे देश के सभी युवाओं से कहना चाहते हैं कि अगर आप किसी भी लक्ष्य का पीछा करेंगे तो वह एक न एक दिन जरूर हासिल होगा. उसके लिए बस एक गोल निर्धारित करने की जरूरत है. मेरे अंदर भी आत्मविश्वास था और हमें सबके अंदर अगर वह आत्मविश्वास आ गया तो हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने जो नया रिकॉर्ड बनाया है 1 घंटे के अंदर 743 पुशअप करके मैं बहुत ही खुश हूं. सभी लोग यहां पर खुश है और मैं इस जीत का श्रेय सभी देशवासियों को देता हूं. यह मेरी अकेले की उपलब्धि नहीं है, बल्कि मेरे साथियों, मेरे भारत देश की और मेरे दिल्ली पुलिस के जवानों की उपलब्धि है. मैं आज इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को दिल्ली पुलिस के उन 79 शहीदों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी दौरान अपनी जानें गंवा दी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -