दिल्ली में भरभरा कर गिरा छत का हिस्सा, मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार के 5 सदस्य घायल
राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र के छुड़ीयां मोहल्ले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक घर की छत का मलबा गिरने से एक 2 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहादसा आज शुक्रवार (26 जुलाई) को तड़के 3 बजे सुबह हुआ, उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. तभी अचानक छत का मलबा टूट कर उन पर गिर पड़ा, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
मलबा गिरने से दो महीने की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह पीसीआर कॉल से कालकाजी थाने की पुलिस को तुगलकाबाद के छुड़ीयां मोहल्ला स्थित एक घर के छत गिरने की सूचना मिली थी.
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घर में 4 बच्चों समेत एक परिवार सो रहा था. मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, इसी वजह से छत के प्लास्टर का हिस्सा टूट कर उन पर गिर पड़ा. इस हादसे में 2 महीने की इकरा नाम की बच्ची की मौत हो गयी.
मलबा गिरने से सोनू और उसकी पत्नी तीन बच्चों समेत घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद वहां चीख-पुकार की आवाजें आने लगी और रात का सन्नाटा शोर-गुल में तब्दील हो गया. सभी ने मिल कर उन्हें मलबे से बाहर निकाला.
जिसके बाद सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -