एक्सप्लोरर
Delhi School Reopening: आज से दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल हुए छात्रों से गुलजार, बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र, देखिए तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/808ec7de3ab28e95a674a12078d5f08e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में खुले आज से स्कूल
1/6
![राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल आज से फिर से छात्रों से गुलजार हो गए हैं. दरअसल दिल्ली में संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के पहले दिन काफी संख्या में छात्र पहुंचे हैं. बता दें कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पैरेंट्स की लिखित सहमति के बाद ही एंट्री मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/87de83bd28bde8cf6157420bc0f82d48491a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल आज से फिर से छात्रों से गुलजार हो गए हैं. दरअसल दिल्ली में संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के पहले दिन काफी संख्या में छात्र पहुंचे हैं. बता दें कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पैरेंट्स की लिखित सहमति के बाद ही एंट्री मिलेगी.
2/6
![दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में भी काफी संख्या में छात्राएं आज स्कूल पहुंची. स्कूल में कई दिनों बाद अपने फ्रेंड्स से मिल रही छात्राएं इस दौरान काफी खुश नजर आईं](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में भी काफी संख्या में छात्राएं आज स्कूल पहुंची. स्कूल में कई दिनों बाद अपने फ्रेंड्स से मिल रही छात्राएं इस दौरान काफी खुश नजर आईं
3/6
![स्कूल आज से बेशक खोल दिए गए हैं लेकिन इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आने पर सैनिटाइजेशन के अलावा कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन अनिवार्य है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
स्कूल आज से बेशक खोल दिए गए हैं लेकिन इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आने पर सैनिटाइजेशन के अलावा कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन अनिवार्य है.
4/6
![छात्राएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाकर स्कूल पहुंची हैं. गौरतलब है कि इस दौरान हाईब्रिड लर्निंग भी जारी रहेगी. यानी जो स्टूडेंट्स स्कूल नहीं जाएंगे उनके लिए क्लासेस लाइव की जाएंगी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
छात्राएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाकर स्कूल पहुंची हैं. गौरतलब है कि इस दौरान हाईब्रिड लर्निंग भी जारी रहेगी. यानी जो स्टूडेंट्स स्कूल नहीं जाएंगे उनके लिए क्लासेस लाइव की जाएंगी.
5/6
![वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आज सुबह स्कूल में छात्राओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने बच्चों से बात की है. बच्चों ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन एक विकल्प है. ऑफलाइन एजुकेशन ज्यादा बेहतर है. कोविड की वजह से शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आज सुबह स्कूल में छात्राओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने बच्चों से बात की है. बच्चों ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन एक विकल्प है. ऑफलाइन एजुकेशन ज्यादा बेहतर है. कोविड की वजह से शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है.
6/6
![वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं डिप्टी सीएम ने ये भी बताया कि सरकारी स्कूलों के 94 फीसदी बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी है. निजी स्कूलों के आधे बच्चों को भी खुराक मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मानदंड नहीं है कि केवल टीकाकरण वाले छात्रों को ही स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि टीचर्स का वैक्सीनेशन अनिवार्य है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं डिप्टी सीएम ने ये भी बताया कि सरकारी स्कूलों के 94 फीसदी बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी है. निजी स्कूलों के आधे बच्चों को भी खुराक मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मानदंड नहीं है कि केवल टीकाकरण वाले छात्रों को ही स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि टीचर्स का वैक्सीनेशन अनिवार्य है.
Published at : 07 Feb 2022 09:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)