Delhi Schools: दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए फिर से खुले स्कूल, पहले दिन स्कूल पहुंचकर कैसे चहके बच्चे, देखें तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को स्कूल प्राइमरी और जूनियर कक्षा के छात्रों के लिए फिर से खुल गए. कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों में ढील दिए जाने पर सात फरवरी को 9वीं से 12 कक्षा के लिए स्कूल फिर से खोले गए थे जबकि नर्सरी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूलों को सोमवार से खोल दिया गया है. कल बच्चों का एक लंबे समय बाद स्कूल जाना हुआ. देखते हैं कैसा रहा बच्चों का स्कूल में पहला दिन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूलों के दोबारा खुलने से बच्चों की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी और वे अपने टीचर्स द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे. इसके साथ ही वे कोविड नियमों का पालन करने के लिए साथ में मास्क, सैनिटाइजर सब लेकर गए थे.
इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया - ‘‘दिल्ली में आज से छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुल गए हैं. छोटे बच्चों को भी अपने स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार था. बिना स्कूल के बचपन अधूरा रहता है. ईश्वर न करें कि अब फिर से कभी स्कूलों को बंद करना पड़े.’’
बच्चे स्कूल खुलने से तो काफी खुश थे लेकिन स्कूल जाने के लिए जो उन्हें सुबह जल्दी उठना पड़ा उससे वे नाखुश दिखे. दरअसल कोविड टाइम में बच्चे ऑनलाइन क्लास कर रहे थे और अब स्कूल जाने के लिए उन्हें सुबह उठना पड़ रहा है.
कई अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल आए. दो बच्चों की मां रीना ने कहा, ‘जब कोविड-19 महामारी फैली तो मेरा बच्चा दूसरी कक्षा में था और अब वह पांचवीं कक्षा में है. कोविड से पढ़ाई पर असर पड़ा है. अच्छा है कि स्कूल फिर से खुल रहे हैं.’
शहर में स्कूल पिछले साल कुछ समय के लिए खुले थे लेकिन कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के आ जाने से बीती 28 दिसंबर को फिर बंद कर दिए गए थे. पिछले दो सालों में बच्चों के स्कूल लगभग बंद ही रहे हैं.
केंद्र ने अपने दिशा निर्देशों में ऑफलाइन कक्षाएं लेने के लिए अनिवार्य रूप से अभिभावक से स्वीकृति लेने के नियम को हटा दिया जबकि दिल्ली सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है. बिना अभिभावक की आज्ञा के बच्चे स्कूल नहीं आ सकते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -