Delhi Schools Vacation: दिल्ली में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? ये है सही तारीख, यहां दूर करें सारे कंफ्यूजन
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है. यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लोग घरों से निकलने में बच रहे हैं. इसी के चलते दिल्ली के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के स्कूलों की छुट्टियां दस जनवरी बुधवार तक बढ़ाए जाने का फैसला वापस ले लिया गया था. अब पांच दिन के लिए छुट्टियां फिर बढ़ा दी गई हैं.
हालांकि प्रशासन की ओर से ये कहा गया है कि प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ानी है या नहीं, इस मामले पर रविवार शाम को फैसला लिया जाएगा. इस साल दिल्ली के स्कूलों में छह जनवरी तक के लिए विंटर वेकेशन घोषित किया गया था.
बता दें इससे पहले दिल्ली में सर्दियों के सीजन में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया जाता था. वहीं भीषण सर्दी को देखते हुए विभिन्न संगठन 15 जनवरी तक दिल्ली में विंटर वेकेशन को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच ने भी दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और प्रदेश में विंटर वेशेकन को 15 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है.
वहीं ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने भी कहा है कि सर्दियों को देखते हुए छुट्टियों को कम से कम एक हफ्ते बढ़ा देना चाहिए. साथ ही ये भी कहा है कि छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लास जारी रखनी चाहिए.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे के साथ-साथ हल्की बरसात और तामपान में गिरावट का अनुमान जताया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इन सबको देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -