Waste To Wonder Park: दिल्ली वालों के लिए भारत दर्शन का अनोखा मौका, एक जगह पर देखें कबाड़ से बनी देश की 21 ऐतिहासिक इमारतें
Waste To Wonder Park: देश की कुछ ऐतिहासिक इमारतें ऐसी हैं कि हर घुमक्कड़ी के शौकीन शख्स का अरमान होता है कि वो कम से कम एक बार तो उन्हें देख सके. लेकिन देश के अलग-अलग कोने में मौजूद इन इमारतों में सभी को देख पाना किसी आम इंसान के बस की तो बात नहीं है. इसके लिए वक्त और पैसा दोनों खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन दिल्ली (Delhi) में ही अगर आपको पूरे भारत का दर्शन करने का मौका मिले तो ये एक बुरा विकल्प नहीं होगा. दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां आप एक ही जगह पर कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लोटस टैंपल, गुरुद्वारा, लाल किला समेत 21 ऐतिहासिक इमारतों को देखने का अनुभव ले सकते हैं. हालांकि ये असली इमारत जैसा फील तो नहीं देगी लेकिन आपका सपना जरूर पूरा हो सकता है. बात कर रहे हैं दिल्ली में तैयार किए गए भारत दर्शन पार्क की. जहां 21 ऐतिहासिक इमारतों की रिप्लिका यानी की प्रतिमूर्ति तैयार की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पार्क में भारतीय ऐतिहासिक और धार्मिक स्मारकों की लगभग 22 रेप्लिका बनाई गई है. इन सभी को करीब 200 कारीगीरों ने सिर्फ 22 महीनों में तैयार किया है.
ये शानदार पार्क करीब 8.5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जो पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है. पार्क में 14 राज्यों के 21 ऐतिहासिक स्मारकों को सुंदर रूप दिया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, पार्क में बनी 22 रेप्लिका को स्क्रैप और वेस्ट से बनाया गया है. जिसमें बेकार पड़ा लोहे के तार, बिजली के खंभे, पुरानी कारें, पार्कों की ग्रिल और लोहे के पाइप शामिल है.
इस खूबसूरत पार्क में आपको ताजमहल, कुतुबमीनार, चारमीनार, कोणार्क मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, हवा महल, रामेश्वरम, गेटवे ऑफ इंडिया, अजंता एलोरा गुफाएं, खजुराहो मंदिर, सची स्तूप, मैसूर पैलेस, हम्पी, चार धाम श्राइन, विक्टोरिया मेमोरियल, ट्वांग गेट, जूनागढ़, किला, हवा महल सहित अन्य कलाकृति देखने को मिलेंगी.
बता दें कि ये पार्क में इन रेप्लिका के अलावा 1.5 किमी लंबा ट्रैक, एम्फीथिएटर और चिल्ड्रन ज़ोन भी बना हुआ है. जिसे बनाने में 14 करोड़ रुपये का खर्चा लगा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -