Delhi Ramlila: रामलीला देखने का हो मन तो, परिवार के साथ पहुंचे दिल्ली की इन फेमस जगहों पर
Delhi Ramleela: शरदीय नवरात्रों के साथ त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस वक्त गरबा और डांडिया के साथ रामलीला की भी धूम देखने को मिल रही है. अगर आप भी दिल्ली की रामलीला देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए यहां की उन फेमस जगहों की लिस्ट लेकर आए है जहां भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामलीला मैदान – दिल्ली का रामलीला मैदान में हर साल भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है. यहां आप पूरे परिवार के साथ रामलीला देख सकते हैं. इसके साथ ही यहां रावण दहन भी बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है. जिसे देखने के लिए लोग शो शुरू होने से आधे घंटे पहले आना शुरू हो जाते हैं.
लाल किला मैदान - लाल किला में 1979 में स्थापित सबसे प्रसिद्ध लव कुश राम लीला समिति, यहां आयोजित संगीत कार्यक्रमों को संभालती है. यही नहीं कई हस्तियां, अभिनेता और बॉलीवुड सिलेब्रिटी, राजनेता भी इस मंच पर आते हैं और कुछ हस्तियां तो रामलीला में किरदार भी निभाते हैं.
माधव पार्क – इसकी स्थापना श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा साल 923 में की गई थी. इस पार्क की रामलीला देखने के लिए देश ही विदेश से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं. बता दें कि इस रामलीला में सारे किरदार उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा निभाए जाते हैं.
सुभाष मैदान, रामलीला मैदान – रामलीला देखने के लिए आप सुभाष मैदान भी जा सकते हैं. ये दिल्ली के सबसे पुरानी जगहों में से एक है. यहां के रावण दहन में कई फेमस हस्तियां शामिल होती है. रामलीला के साथ-साथ यहां पर खाने के स्टॉल्स भी लगाए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -