Delhi Shaheedi Park: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर, शहीदी पार्क में घूमना हुआ बहुत सस्ता
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब पहले से सस्ती टिकट पर शहीदी पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे. जी हां, अब लगभग आधी कीमत पर शहीदी पार्क में घूमने के लुत्फ के साथ इस ओपन म्यूजियम में देश के शहीदों के बारे में जानकारी पा सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमसीडी ने दर्शकों के फीके उत्साह और टिकटों की ऊंची कीमत को देखते हुए शहीदी पार्क के प्रवेश शुल्क को घटाने का निर्णय लिया था. इसके बाद कमिश्नर स्तर पर हुई बैठक में शहीदी पार्क के लिए प्रवेश शुल्क को नए सिरे से निर्धारित किया गया.
बात करें टिकटों की कीमत की तो, पहले तीन साल से लेकर 12 साल के बच्चों के एंट्री टिकट 50 रुपये, जबकि उससे बड़ी उम्र के लोगों के लिए 100 रुपये का एंट्री टिकट रखा गया था. वहीं छुट्टी वाले दिन व्यस्कों का एंट्री टिकट 150 रुपये और बच्चों की एंट्री टिकट 75 रुपये निर्धारित की गई थी.
शहीदी पार्क के ओपन म्यूजियम की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक उम्मीद के अनुरूप दर्शक नहीं पहुंच रहे थे. इसकी वजह महंगे टिकट का होना बताया गया. ऐसे में इसकी टिकटों की कीमत फिर से तय की गई.
एमसीडी के नए टिकट स्लैब के अनुसार, अब वयस्कों की टिकट 100 रुपये के बदले 50 रुपये की होगी, जबकि 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अब 50 रुपये की जगह महज 25 रुपये देने होंगे. वहीं एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा वीकेंड में लगने वाले 150 रुपये के टिकट को भी 100 रुपये कर दिया गया है.
बता दें कि, नई दिल्ली जिला स्थित शहीदी पार्क में बीते 8 अगस्त को ओपन म्यूजियम की शुरुआत की गई थी. एमसीडी को उम्मीद थी कि इसे लेकर लोगों में अच्छा उत्साह रहेगा और काफी संख्या में दर्शक म्यूजियम में घूमने पहुंचेंगे. एमसीडी की उम्मीदों के विपरीत बीते साढ़े तीन महीनों में उम्मीद के विपरीत काफी कम संख्या में दर्शक इस म्यूजियम को देखने के लिए पहुंचे.
पुरानी और नई दिल्ली के बीच स्थित दिल्ली गेट के पास होने की वजह से ऐसी संभावना जाहिर की जा रही थी कि सेंट्रल पॉइंट पर होने और दर्शकों के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा की वजह से काफी संख्या में दर्शक इस म्यूजियम में आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. देश का पहला ओपन म्यूजियम होने के बावजूद भी इसे लेकर दर्शकों में वैसा उत्साह देखने को नहीं मिला और इसकी वजह म्यूजियम की महंगी टिकट होना बताया गया. इसके बाद एमसीडी ने टिकट की कीमतों में कटौती का फैसला किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -