Delhi: AAP ने चलाया 'घर बचाओ-भाजपा हटाओ' अभियान, 21 जनवरी को BJP ऑफिस के बाहर करेगी विशाल प्रदर्शन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेघर करने के आदेश के खिलाफ 'घर बचाओ-भाजपा हटाओ' अभियान की शुरुआत की है. आप का यह अभियान बीजेपी शासित केंद्र सरकार की ओर से बिना पुनर्वास किए झुग्गियों में रह रहे लोगों को बेघर करने के आदेश के खिलाफ शुरू किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की जिन-जिन झुग्गियों में रह रहे गरीबों को बेघर करने की संभावना है, वहां भी हमारे विधायक और पार्षद नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को बताएंगे कि बीजेपी कैसे इस ठिठुरती ठंड में उनको बेघर करने का अभियान शुरू किया है.
गोपाल राय ने कहा कि एक तरफ बीजेपी चुनाव में जहां झुग्गी-वहीं मकान देने की बात करती है और दूसरी तरफ बिना पुनर्वास किए गरीबों को बेघर कर देती है. बिना पुनर्वास किए गरीबों को बेघर करने के केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ आप 14 से 21 जनवरी तक झुग्गियों में नुक्कड़ सभाएं करेगी.
आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी गरीबों से नफरत करती है, इसलिए कोर्ट के कहने के बावजूद बिना पुनर्वास किए बुल्डोजर चलाकर गरीबों को बेघर कर रही है. ऐसे में अभियान के आखिरी दिन 21 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज बीआर कैम्प, जेजे कॉलोनी के लोगों से मिलने आई. उन्होंने कहा कि ये लोग बीजेपी शासित केंद्र सरकार के झुग्गीवासियों के घर उजाड़ने की साजिश का एक शिकार है.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार की डीडीए आकर नोटिस लगा गई, सबके घर पर बुलडोजर चलाएंगे और जिन्हें किस्मत से मकान मिला, उन्हें इलाके से 50 किमी दूर भेज देंगे. बेबस जनता के आक्रोश की कोई सीमा नहीं है. दिल्ली की मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का वादा है, सड़क से संसद तक बीजेपी से जंग होगी पर आम आदमी पार्टी एक भी झुग्गी नहीं टूटने देगी.
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी का झूठ-‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की सच्चाई ये है कि अब झुग्गीवासियों को रोज अपना घर खोने के खौफ में जीना पड़ता है. बदले में न कोई समय दिया गया और न ही मकान मिला है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज सबने एक स्वर में कहा है कि बीआर कैंप हमारा घर है. हम इसे हरगिज नहीं छोड़ना चाहते हैं. हमें इसी जगह घर चाहिए.
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि चाहे बुलडोजर के सामने खुद खड़ा होना पड़े या सुप्रीम कोर्ट जाकर स्टे ऑर्डर की मांग करनी पड़े. आप इनके साथ खड़े होकर, इनके हक की लड़ाई लड़ेगी. सफदरजंग फ्लाइंग क्लब झुग्गी-झोपड़ी कैंप में मोदी सरकार गरीब परिवारों के खिलाफ साजिश रच रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -