Delhi में ई साइकिल पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, क्या हैं खूबियां और कितने किमी तक कर सकतें हैं सफर, तस्वीरों से सब जानिए
E-Cycle: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा दे रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक वाहन ( (EV) नीति के तहत इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) को भी शामिल कर लिया है. इसके साथ ही घोषणा की गई है कि पहले 10,000 ई-साइकिल खरीदारों को सब्सिडी भी दी जाएगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने घोषणा की है कि पहले 10 हजार ई-साइकिल की बिक्री पर प्रति ई-साइकिल 5500 रुपये की सब्सिडी देगी और इनमें से पहले खरीदी गई एक हजार ई-साइकिल पर दो-दो हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी.
ई-कार्ट खरीदने पर अभी व्यक्तिगत के नाम पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब कंपनी को भी 30 हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी.
बता दें कि यात्री और व्यक्तिगत ई-साइकिल दोनों एक बार चार्ज करने पर 45 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी.
जहां तक खूबियों की बात है तो ई साइकिल फूड, ग्रॉसरी डिलवरी वालों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी. इसमें ज्यादा वजन ढोकर लोग दूर तक की यात्रा कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -