एक्सप्लोरर
Delhi Weather Today: दिल्ली के इन इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार, अगले पांच दिनों के लिए लू का ‘रेड अलर्ट’
Delhi Weather News: दिल्ली में प्रचंड गर्मी की वहज से पिछले कुछ दिनों से लोगों का हाल बेहाल है. अब मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है. जानें- IMD अपडेट में और क्या है?

दिल्ली भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, अगले पांच दिनों तक इससे राहत की उम्मीद कम
1/7

दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान सोमवार को फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने के बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति के कारण अगले पांच दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.
2/7

दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद कक्षाएं चला रहे थे.
3/7

दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है. रविवार को इस मौसम का उच्चतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.
4/7

सोमवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का देश में सवार्धिक तापमान था. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था.
5/7

दिल्ली के मुंगेशपुर में 47.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, पीतमपुरा में 46.6 डिग्री और पालम में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
6/7

दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अपराह्न 3:33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7572 मेगावाट पर पहुंच गई. यह मई में अब तक की सर्वाधिक मांग है. पिछले साल 22 अगस्त को बिजली की अधिकतम मांग 7438 मेगावाट तक पहुंच गई थी.
7/7

दिल्ली में भीषण गर्मी से न सिफ इंसान बल्कि जानवर भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए वाटर कूलर, बर्फ के गोले समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
Published at : 21 May 2024 01:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion