एक्सप्लोरर
Delhi Temperature: 10 साल में सबसे कम हुई बारिश, लू के कहर से दिल्ली बेहाल, जानें- कैसा रहेगा मौसम
Delhi Temperature Today : भारत मौसम विभाग के मुताबिक एक जून को भी दिल्ली एनसीआर में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. हालांकि, दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.

दिल्ली में शनिवार को छाए रहेंगे बादल, आईएमडी ने बारिश की संभावना जताई
1/7

आईएमडी ने शनिवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी कर आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.
2/7

आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी. धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ओ गर्म हवाएं चलेंगी.
3/7

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जो सामान्य से ज्यादा है.
4/7

दिल्ली में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दज्र किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है.
5/7

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दिन में शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 38 प्रतिशत से 23 प्रतिशत के बीच रही.
6/7

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस मई में केवल दो दिन बारिश दर्ज की गई, जो बीते 10 वर्षों में सबसे कम है.
7/7

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. दिल्ली में 17 जून 1945 को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस था.
Published at : 01 Jun 2024 07:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
Advertisement
