Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जीटीबी अस्पताल के सामने से हटाया गया अतिक्रमण
राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में स्थित जीटीबी अस्पताल के बाहर कल सोमवार (2 सितंबर) को सुबह 10 बजे उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब अचानक अस्पताल के बाहर जिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस समेत अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस अधिकारियों, ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल के सारे एंट्री गेट पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर बैठे वेंडरों, वाहनों की जब्ती के साथ उनका चालान किया. जिला पुलिस ने इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में वेंडरों के सामानों और वाहनों को जब्त कर लिया है.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह अभियान अस्पताल के सभी एंट्री गेट को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया गया था, जिससे आपातकालीन वाहनों को अस्पताल के अंदर प्रवेश करने में किसी प्रकार के अवरोध का सामना न करना पड़े.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया इस अतिक्रमण को हटाने के बाद अस्पताल के बाहर जाम की स्थित से भी निजात मिलेगी.
उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार के नेतृत्व में एसीपी सीमापुरी, एसएचओ जीटीबी, पीडब्लूडी, ट्रैफिक पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की संयुक्त टीमों ने जीटीबी अस्पताल के बाहर एक सिक्योरिटी ऑडिट किया था.
डीसीपी के मुताबिक, उस दौरान ऑडिट टीम ने पाया कि कई प्राइवेट एंबुलेंस, ई- रिक्शा अवैध रूप से अस्पताल के एंट्री गेट संख्या 02, 03 और 07 के बाहर पार्क किया था.
इसके अलावा यह भी देखने को मिला कि अस्पताल के एंट्री गेट संख्या 03, 07, 08 और 10 के बाहर कई अनाधिकृत हॉकरों ने भी कब्जा जमा रखा है. जिससे यहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है.
इस स्थिति को देखते हुए अस्पताल के इन एंट्री गेटों के पास इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 02 सितंबर को सुबह 10 बजे एक संयुक्त अभियान एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में चलाया गया.
इस दौरान अनाधिकृत वेंडरों के 151 सामानों को गेट नंबर 06, 07 और 08 से जब्त किया गया. इसके अलावा 12 वाहनों की भी जब्ती की गई.
मौके पर अवैध रुप से पार्क किए 25 वाहनों को भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया. इसी तरह गेट नंबर 02 और 03 के बाहर पार्क किए गए 12 वाहनों का कैमरा ऐप के उल्लंघन को लेकर चालान किया गया.
दूसरी तरफ गेट नंबर 02 और 03 पर अवैध रूप से पार्क उन 6 ई-रिक्शा को भी जब्त किया, जिनकी वजह से अस्पताल परिसर के भीतर प्रवेश में अवरोध पैदा हो रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -