Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Traffic Rules: दिल्ली में नए साल पर बदल गया है ट्रैफिक रुट, घर से निकलने का प्लान है ये जान लें, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी
Delhi Traffic Rules: नए साल के आगाज में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. हालांकि इस बार भी कोरोना की वजह से शहर में न्यू सेलिब्रेशन पर पांबदी लगा दी गई है.लेकिन फिर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के खास इंतजाम किए है. इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अरेंजमेंट्स, रूट्स में बदलाव, डाइवर्जन और कोविड को तहत डीडीएमए की गाइडलाइंस को लेकर तमाम इंतजाम किए है. हालांकि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन और कोविड को लेकर भीड़ जमा करने पर मनाही है. ऐसे में अगर आप 31 दिसंबर की रात दिल्ली में घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 8 बजे से नए साल के जश्न के लिए कई पाबंदियां की गई है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में क्या-क्या पाबंदियां है उस पर नजर डालते हैं.
मंडी हाउस, बंगाली मार्किट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड़, टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्किट, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जय सिंह रोड बंगका साहिब लेन के गोलचक्कर पर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा और कनॉट प्लेस जाने पर पाबंदियां रहेंगी.
कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल, आउटर सर्किल पर ट्रैफिक पर पाबंदी रहेगी, एंट्री सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने होटल रेस्टोरेंट में पहले से बुकिंग की होगी. कनॉट प्लेस के आसपास कुछ जगहों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी आप जहां गाड़ी खड़ी कर सकते है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गोल डाक खाना, कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास रकाब गंज गुरुद्वारे, मंडी हाउस, बंगाली मार्किट, राजेन्द्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, पेशावा रोड गोल मार्किट, बूटा सिंह रोड, जंतर मंतर के पास पार्किंग के लिए व्यवस्था की है.
एक बात और ध्यान रखने की जरूरत है जिन लोगों के पास होटल रेस्टोरेंट का वैलिड पास होगा उनके लिए भी कनॉट प्लेस में लिमिटेड पार्किंग होगी. जो पहले पहुंच जाएगा उसी को पार्किंग मिलेगी. इसके अलावा अगर किसी ने गलत तरीके से पार्किंग की तो उस गाड़ी को क्रेन के जरिए उठा लिया जाएगा.
इन रूट्स में किया जाएगा बदलाव - ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने बताया कि साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रूट्स का इस्तेमाल कर सकते है. राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट होते हुए, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान,देशबंधु गुप्ता रोड.कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग,रानी झांसी रोड से देशबंधु गुप्ता मार्ग.
इसी तरीके से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई रास्ता बंद नहीं होगा. साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, हौज खास, डिफेंस कलौनी,राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन, मयूर विहार जैसे इलाको में भीड़ की संभावना के हिसाब से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा.
नार्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली जाने के लिए आईएसबीटी रिंग रोड से आश्रम से दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से आश्रम और ऐसे ही वापसी होगी. वहीं ईस्ट दिल्ली से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड भैरो रोड, मथुरा रोड, राजेश पायलट मार्ग, मदर टेरेसा,आरएमएल से शंकर रोड का इस्तेमाल करना होगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बाइक से स्टंट करने वाले, जिग जैग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर ट्रैफिक और लोकल पुलिस की पैनी नजर रहेगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -