एक्सप्लोरर
Delhi Train Accident: दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास रेल ट्रैक मरम्मत का काम जारी, जानें- हादसे में अब तक क्या हुआ?
Delhi Train derailed News: सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के जखीरा फलाईओवर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई. जानें आगे और क्या हुआ?

दिल्ली ट्रेन दुर्घटना
1/7

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले का शव एक डिब्बे के नीचे से बरामद किया गया. शव की पहचान रफीक के तौर पर हुई है. वह रेलवे द्वारा रखे गए ठेकेदार के तहत तीन अन्य कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रफीक के साथी सुरक्षित हैं.
2/7

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ‘‘सहकर्मियों से पूछताछ और दुर्घटनास्थल की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है.’’ यह घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब ट्रेन जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी.
3/7

रेलवे पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
4/7

मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे जो मुंबई से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ सचल अपराध दस्ते को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.
5/7

कानून एवं व्यवस्था सामान्य है. रेलवे की प्रक्रियाओं और बचाव अभियान के बाद पटरी पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
6/7

पुलिस अफसर ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के कर्मचारी भी मौके मौजूद हैं.
7/7

रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पटरी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दुर्घटना होते ही निवासियों को भागते देखा जा सकता है.
Published at : 18 Feb 2024 09:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion