In Pics: नए साल पर दिल्ली के लोगों को CM केजरीवाल का तोहफा, 50 और नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने यहां 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज से ये 50 नई बसें सड़कों पर उतार दी गईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम ने राजघाट डिपो में आयोजित एक समारोह में इन बसों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा. उन्होंने दावा किया कि 2025 तक राजधानी की 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी.
डीटीसी के बेड़े में शामिल हुईं इन बसों से शहरवासियों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी. यह दिल्ली की यातायात व्यवस्था को इंटरनेशनल लेवल का बनाने में एक कदम है. शहर एयर क्वालिटी खराब होने से वायु प्रदूषण का सामना कर रहा है. इस बीच प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में लोगों के आवागमन का एक बड़ा जरिया डीटीसी की बसें हैं. इन बसों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सीएम ने कहा कि सरकार 2023 में 1500 ऐसी बसें खरीदेगी और 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी.
सीएम ने कहा कि, दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक बसें हो गईं हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बसें बहुत कम समय में डीटीसी के बेड़े में शामिल हुई हैं. मुख्यमंत्री ने इस सुविधा के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी.
सीएम ने कहा कि दिल्ली में अब कुल 7379 बसें हो गईं हैं. इनमें 4060 बसें डीटीसी में हैं और 3310 बसें डीआईएमटीएस के माध्यम से ऑपरेट की जा रही हैं. ये अभी तक दिल्ली की सड़कों पर सबसे ज्यादा बसें हैं. उन्होंने कहा कि इसके पहले दिल्ली की सड़कों पर इतनी ज्यादा बसें कभी नहीं रहीं.
सीएम ने कहा कि दिल्ली में बीच में कई सालों तक नई बसें नहीं खरीदी गईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब खूब सारी बसें एकसाथ खरीद रही है. फेज-2 में 1500 बसें खरीदी जाएंगी. दिसंबर 2023 तक दिल्ली में 2280 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि डीएमआरसी 100 इलेक्ट्रिक बसें ऑपरेट करता है. इन बसों को डीएमआरसी ठीक से चला नहीं पा रहा है इसलिए हमने उनको टेकओवर करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इन बसों को भी अब हम ही चलाएंगे. डीएमआरसी के फीडर रूट पर 100 बसें पर्याप्त नहीं हैं इसलिए उसे इस साल हम बढ़ाकर 480 बसें कर देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें देश में इस समय मुंबई में 406 हैं, उनसे सिर्फ 6 बसें हम पीछे रह गए. उसके बाद हम दिल्ली में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाले हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -