Delhi Famous Devi Maa Temple: नवरात्रि में दिल्ली के इन प्राचीन मंदिरो में करें देवी मां के दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना
Famous Durga Mata Temple In Delhi: नवरात्रि (Navratri 2022) का पर्व आज से शुरू हो गया है. इन नौ दिनों में दुर्गा मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. वहीं जो लोग घर पर मां की पूजा या घट स्थापना नहीं कर पाते वो मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. अगर आप भी इन्ही में से एक और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले हैं तो आज हम आपको यहां के प्रसिद्ध देवी मंदिरों की जानकारी देने वाले हैं जहां आप दर्शन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुफा वाला मंदिर - राजधानी के सबसे पुराने मंदिरों में शामिल गुफा वाला मंदिर पूरी तरह से माता वैष्णो देवी को समर्पित है. इसलिए इसमें एक लंबी गुफा बनाई गई है. इसके साथ ही कुछ छोटी-छोटी गुफाएं भी बनी हुई है जिनमें माता कात्यायनी, चिंतपूर्णी और माता ज्वाला जी का मंदिर बना है.
नई दिल्ली कालीबाड़ी – ये दिल्ली एनसीआर में मां काली का सबसे पुराना मंदिर है. इसलिए नवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. यहां पर दुर्गा पूजा के पंडाल भी लगते हैं.
झंडेवालन मंदिर - दिल्ली में झंडेवालन रोड पर स्थित इस मंदिर को कई बार फिल्मों और टीवी सीरिल्स में दिखाया जा चुका है. ये मंदिर माता आदिशक्ति को समर्पित है. नवरात्रों में यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
कालकाजी मंदिर - दिल्ली का कालकाजी मंदिर सिर्फ राजधानी ही नहीं ब्लकि देश में भी काफी प्रसिद्ध है. मंदिर में मां दुर्गा माता काली के अवतार में विराजमान हैं. कहते हैं कि यहां पर महाभारत काल में पांडवों ने पूजा की थी. यहां जो भक्त मां से जो भी मन्नता मांगता है वो पूरी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -