दिल्ली में पानी को लेकर सियासत जारी, AAP ने हरियाणा और बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
उन पर दिल्ली को उसके हिस्से का पर्याप्त पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि हरियाणा से दिल्ली को उंसके हिस्से से ज्यादा ही पानी मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी कड़ी में एक बार फिर से दिल्ली सरकार की तरफ से हरियाणा की बीजेपी सरकार पर पानी नहीं देने का आरोप लगाया गया है, जिसके विरोध में आप के नेता और कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कल सोमवार (10 जून) को आप के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार, शिव चरण सिंह, विनय मिश्रा और सोमदत्त शर्मा समेत महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी और अन्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर बीजेपी मुख्यालय, हरियाणा भवन, मंडी हाउस और कनॉट प्लेस समेत कई जगहों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी की केंद्र और हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी देने की मांग की. इस दौरान विधायकों और कार्यकर्ताओं ने ‘बीजेपी वालों, दिल्ली का पानी मत रोको’ के पोस्टर हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी भी की.
इस मौके पर आप के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि इस समय दिल्ली में पानी की बहुत बड़ी समस्या है. इसके लिए हम हिमाचल और हरियाणा की सरकार से मांग कर रहे थे और एलजी साहब से भी कह रहे थे कि वो दिल्ली के पानी को सुनिश्चित करें.
कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार हिमाचल से आने वाले 137 क्यूसेक पानी को नहीं छोड़ रही है. इसके अलावा अन्य नहरों से दिल्ली में आने वाले 200 क्यूसेक पानी को भी हरियाणा सरकार ने रोक दिया है. उन्होंने हरियाणा और केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,ये लोग दिल्ली के लोगों को प्यासा मारना चाहते हैं और दिल्ली से बदला लेना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि, हरियाणा की बीजेपी सरकार की गंदी राजनीति के खिलाफ वे आज हरियाणा भवन के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों के लिए पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश का पानी दिल्ली को मिले. इस दौरान “आप” विधायक शिव चरण सिंह गोयल ने कहा कि 45 डिग्री तापमान में हम सड़क पर बैठकर बीजेपी की हरियाणा और केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि वो दिल्ली के हिस्से का पानी न रोकें और इस तरह की तानाशाही न करें.
गोयल ने कहा कि, बीजेपी के सांसद और पूरा मंत्रालय दिल्ली में ही रहता है, जिन्हें भी पानी चाहिए. इसलिए दिल्ली के हिस्से का 20 फीसद पानी न रोका जाए. उन्होंने कहा कि, जब तक दिल्ली के हक का पूरा पानी नहीं मिलेगा, वे ऐसे ही सड़कों पर रहेंगे और अपने हिस्से का पानी लेकर रहेंगे, फिर चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. उन्होंने कहा कि, दिल्ली देश की राजधानी है, यहां देश भर से लोग आते हैं. ऐसे में अगर हम दिल्ली को ही पानी नहीं दे सकते तो देश में क्या करेंगे? आम आदमी पार्टी दिल्ली के हित के लिए लड़ती रहेगी.
वहीं, “आप” विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा के लोगों को उनके आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. हरियाणा के लोग सबको पानी पिलाते हैं, लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दुर्भावना में आकर दिल्ली का पानी रोक दिया है. दिल्ली में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा समेत देशभर से लोग आकर रहते हैं., दिल्ली पूरे देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और उसे ही हरियाणा सरकार पानी नहीं दे रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी देने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि, हरियाणा दिल्ली का पानी रोक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवहेलना कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2018 में दिल्ली को 1050 क्यूसेक पानी का अधिकार दिया गया था और हरियाणा सरकार ने उसमें भी कमी कर दी है.हम हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि दिल्ली के हक का पानी छोड़े। इस भीषण गर्मी में सबको पानी की जरूरत है. हमारी यह लड़ाई सड़क से कोर्ट तक जारी रहेगी.
“आप” की दिल्ली महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा इस समय पूरी दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची है.लोगों के घरों में पीने के लिए पानी नहीं है. हरियाणा सरकार दिल्ली के लोगों से नफरत क्यों करती है? वो दिल्ली के लोगों को ऐसी हालत में कैसे छोड़ सकती है? हम हरियाणा सरकार और मोदी जी से भी विनती करते हैं कि वो राजनीति करना बंद करें. दिल्ली जनता इस समय पानी के लिए तरस रही है, उस पर रहम करें और उन्हें पानी दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -