Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सचिवालय का किया घेराव, देखें तस्वीरें
दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. पानी के मुद्दे को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं हाथ में मटका और नल लेकर विरोध करते नजर आए. बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से पानी की समस्या बढ़ गया है. कई इलाकों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में इस गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में पानी के बढ़ते संकट को लेकर प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल ने पिछले साढ़े सात सालों में जलबोर्ड को बर्बाद करने का काम किया है. वे बताएं कि 57000 करोड़ कहां गए? आज जनता सीवर का पानी पी कर बीमार हो रही है, तो उसके जिम्मेदार सिर्फ केजरीवाल हैं.'
वहीं, बीजेपी नेता तजींदर बग्गा ने कहा- 7 साल राज करने के बाद भी दिल्ली में साफ़ पानी नहीं, अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक यमुना का जलस्तर लगातार गिरने से दिल्ली जल बोर्ड के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी इसका असर पड़ रहा है. वजीराबाद तालाब में पानी का जलस्तर लगातार अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंच रहा है. जिसके कारण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहा हैं.
यमुना में पानी का जलस्तर कम होने के कारण ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी का प्रेशर कम हो गया है. पानी के चढ़ाव के साथ गंदगी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है.
दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि हरियाणा की ओर से यमुना में पर्याप्त जल नहीं छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण लगातार यमुना का जलस्तर गिर रहा है और सामान्य तौर पर वजीराबाद बैराज का जलस्तर 674.5 फीट तक रहता है. लेकिन इस साल गर्मियों में वह गिरकर अपने निचले स्तर पर आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -