Delhi Fog Today: दिल्ली में कोहरे से बुरा हाल, विजिबिलिटी पहुंची शून्य तक 26 ट्रेनें चल हुईं लेट
इसका सीधा असर यातायात पर देखने को मिल रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 26 ट्रेन अपने तय समय से देरी से चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे शहर में दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 26 ट्रेन अपने समय से करीब 3 घंटे के एवरेज से देरी से चल रही हैं. डिस्प्ले बोर्ड और अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को ट्रेन की देरी या रद्द होने की जानकारी दी जा रही है. जैसे - सम्पर्क क्रांति 4 घंटे की देरी से ,तेजस राजधानी एक घंटे की देरी से ,वंदे भारत - दिल्ली से बनारस - करीब 3 घंटे की देरी से चल रही हैं.
ट्रेन के देरी से चलने के कारण यात्रियों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ गई है. एबीपी न्यूज ने लंबा इंतजार कर रहे यात्रियों से बातचीत की.
बनारस जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे प्रियांशु कहते हैं कि मुझे बनारस जाना है, लेकिन मेरी ट्रेन दो घंटे की देरी से चल रही है.मुझे इसकी जानकारी स्टेशन आकर ही मिली. पहले जानकारी मिल जाती तो मैं घर से नहीं निकलता.
छात्रा आशी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं , दिल्ली में घूमने फिरने के लिए परिवार के साथ आई थीं. लेकिन, अब घर अपने विश्वविद्यालय पहुंचना उनके लिए किसी संघर्ष से कम नहीं है, वो जानकारी देते हुए कहती हैं मेरी ट्रेन तीन घंटे की देरी से है.
देरी से चल रही ट्रेन के कारण परेशान सुनीता कहती हैं कि मेरी ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है. अब स्टेशन पर घंटों बैठ कर इंतजार करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि स्टेशन पर ठंडी हवा से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है.
कोहरा सुबह 8:30 के करीब ज्यादा गहरा हुआ जिसके चलते सड़क पर चलने वाले लोगों , वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. लिहाजा मौसम विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक यात्री गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें इत्यादि
गहरे कोहरे के साथ हल्की बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. सावधानी बरतते हुए प्रशासन द्वारा सुबह हो जाने के बावजूद स्ट्रीट लाइट को बंद नहीं किया है, गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी नजर आ रही है , फॉग लाइट डिपर का इस्तेमाल करते हुए गाड़ियां नज़र आयेगी जो ऐसे समय में बेहद जरूरी हो जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो बीते कुछ दिनों से कम है. यानी ठंड बढ़ने के साथ कोहरा और बारिश आज दिल्लीवासियों की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -