दिल्ली में जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, दिसंबर में चौथी बार पांच डिग्री के नीचे गया तापमान
दिल्ली-एनसीआर में अब सर्दी के तेवर और भी तल्ख होते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने आगे शीत लहर की स्थिति का अनुमान लगाया है. पूसा में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिन में आर्द्रता का स्तर 100 से 66 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा.
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार (17 दिंसबर) को शीत लहर की स्थिति का अनुमान लगाया है. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को शाम 4 बजे 379 (बहुत खराब) दर्ज किया गया सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में यह दूसरी बार है जब एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में रही है.
अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगी, क्योंकि हवा की गति धीमी ही रहेगी. हालांकि इसमें सुधार होने की उम्मीद है.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए ग्रैप 3 लागू किया गया है. इसके तहत दिल्ली एनसीआर में पांचवी तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे. साथ ही दिल्ली में बीएस-4 या उससे पुराने मानकों वाले गैर-जरूरी डीजल से चलने वाले मध्यम आकार के मालवाहक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -