Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Temperature: दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान कैसे हुआ 52 डिग्री सेल्सियस के पार? IMD ने दी ये बड़ी जानकारी
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. मुंगेशपुर इलाके में बुधवार (29 मई) को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंगेशपुर में अधिकतम 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दिल्ली में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक अधिकतम तापमान है. IMD ने बढ़ते पारे के पीछे का कारण भी बताया है.
आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके राजस्थान से गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं.
मौसम विभाग के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्से खास तौर से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के प्रति संवेदनशील हैं, जिससे पहले से ही गंभीर मौसम और खराब हो रहा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे क्षेत्र इन गर्म हवाओं की पूरी ताकत का अनुभव करने वाले पहले स्थान हैं. (फाइल फोटो)
स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष, महेश पलावत ने कहा कि खाली भूमि वाले खुले क्षेत्रों में रेडिएशन में बढ़ोत्तरी हुई है. सीधी धूप और छाया की कमी इन क्षेत्रों को असाधारण रूप से गर्म बनाती है.
पलावत ने कहा कि जब पश्चिम से हवा चलती है तो उसका प्रभाव सबसे पहले इन्हीं क्षेत्रों पर पड़ता है. जैसा कि वे बाहरी इलाके में हैं, तापमान तेजी से बढ़ता है. वहीं, आईएमडी के चरण सिंह ने कहा, खुले क्षेत्र और बंजर भूमि बढ़े हुए विकिरण के कारण उच्च तापमान में योगदान दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -