Delhi Weather: अभी लू से दिल्ली वालों को मिलेगी राहत, जानें- शनिवार 4 मई को कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather News: दिल्ली में शुक्रवार (3 मई) को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार (3 मई) को सापेक्षिक आर्द्रता 15 से 61 प्रतिशत के बीच रही.(फाइल फोटो)
वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के पास पहुंचा और उसकी वजह से दिल्ली में मौसम में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं.(फाइल फोटो)
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार (4 मई) को हल्की बूंदाबांदी होने, बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.(फाइल फोटो)
वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी सप्ताह के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा और अगले 10 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का कोई अनुमान नहीं है.(फाइल फोटो)
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता, तब तक गर्म हवाओं को लू नहीं माना जा सकता.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और धूल भरी आंधी आने का अनुमान है.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -