Delhi Weather: दिल्ली में 7 मई रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें- बुधवार को कैसा रहेगा शहर का मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार (7 मई) को राजधानी दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में मंगलवार को उच्चतम तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछला सबसे गर्म दिन 6 मई को था, जब अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस था. (फाइल फोटो)
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, राजधानी में लू की स्थिति लागू नहीं होगी. (फाइल फोटो)
मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि मौसम पिछले साल जैसा ही रहने की संभावना है और 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. (फाइल फोटो)
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2023 में मई के दूसरे सप्ताह के दौरान 42 डिग्री सेल्सियस का उच्च तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार पिछले गर्मी के मौसम में लू नहीं चली थी. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 24 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रही. (फाइल फोटो)
मौसम कार्यालय ने बुधवार (8 मई) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. (फाइल फोटो)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 की रीडिंग के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -