Delhi Rains: दिल्ली में बारिश के साथ हवाओं ने किसानों को किया बेहाल, फसलें हुई बर्बाद
उत्तरी-बाहरी दिल्ली के गांव के खेतों में लगी फसलों को इस बारिश और हवाओं से काफी नुकसान पहुंचा है और ये फसलें खराब होने के कगार पर पहुंच गई हैं. पालक , मूली , सरसो समेत विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों की फसलें मौसमी मार से प्रभावित हुई हैं, वहीं खेतों में खड़ी धान की फसल भी जमीन पर बिछ हो गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी लाइव की टीम को जानकारी देते हुए महिला किसान ने कहा कि एक ओर बारिश से उन्हें बहुत राहत तो मिली, लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीते तीन दिन से लगातार हो हुई बारिश के साथ हवाओं ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
किसानों ने कहा कि अगर यह आगे भी जारी रहा तो खेतो में लगी धान की फसलें अभी आधी से कम स्तर पर गिरी हैं और आगे भी इसी तरह मौसम रहा तो सारी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी.
एक अन्य किसान ने कहा कि 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में लगी सब्जियों में तोरी, घीया, भिंडी, पालक को नुकसान हुआ है. बड़े पैमाने पर लगी धान की खड़ी फसल, आधी से ज्यादा गिर चुकी है और वो खराब हो चुकी है. अगर आगे भी मौसम नहीं खुला तो नुकसान और भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें राजधानी दिल्ली और NCR में मानसून चरम पर है.
दिल्ली बुराड़ी के किसान राज कुमार ने कहा कि लगातार हो रही बरसात से खेतों में लगी धान की फसल तिरछी होने के साथ-साथ काली पड़ती हुई नजर आ रही है. जिससे आने वाले समय में किसानों को धान की फसलों का सही भाव नहीं मिल पाएगा, जिसका डर किसानों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि इस मौसम में हरी सब्जियों की फसल भी लगातार प्रभावित हो रही हैं. मौसम की मार का सबसे ज्यादा असर पालक की फसल पर पड़ रहा है. बरसात से पहले पालक की फसल की कीमत उच्चतम स्तर पर थी, लेकिन अब इसमें काफी गिरावट आ चुकी है, जिससे किसान बहुत ही ज्यादा मायूस नजर आ रहे हैं. खेतो में लगी भिंडी भी खराब हो गयी, क्योंकि बारिश के कारण ज्यादातर भिंडी में कीड़े लग गये, जो खाने लायक नही हैं, जिसे अब मवेशियों को भी नहीं दिया जा सकता है.
किसान अपनी बर्बाद फसल की नुकसान पर अब दिल्ली सरकार की ओर आंखे बिछाए बैठा है कि कोई अधिकारी आए और इनके खेतो को सर्वेक्षण करे और सरकार से कुछ मुआवजा मिल सके. यदि मौसम में जल्द परिवर्तन नहीं हुआ तो यह मौसम दिल्लीवासियों खास तौर पर किसानों के लिए भारी आफत भी बन सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -