दिल्ली में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, इन इलाकों में जलभराव से सड़कों पर लगा लंबा जाम
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव का कहर जारी है. महज घंटे भर की बारिश ने एक बार फिर से सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलभराव और इसके चलते लगे जाम की समस्या ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के लगभग सभी इलाकों में ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा एडवायजरी जारी किया है.
लोगों को उन मार्गों से बचने की सलाह दी है, जिन पर जलभराव और जाम लगने के कारण उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
तस्वीरें दिल्ली के जीटीके रोड की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि मुकरबा चौक से आजादपुर जाने वाली कैरिज वे पर जबरदस्त जलभराव है. सड़कों पर लगे भयंकर जाम से यातायात काफी प्रभावित हुआ है और गाड़ियां यहां से रेंग-रेंग कर गुजर रही हैं.
कुछ ऐसी ही स्तिथि दिल्ली के मथुरा रोड फ्लाईओवर पर भी बनी हुई है और गाड़ियां यहां पर भी काफी धीमी रफ्तार से निकल रही है, जिस कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
वहीं, दक्षिणी दिल्ली का महरौली-बदरपुर रोड तो पूरी तरह से पानी मे डूबा हुआ नजर आ रहा है. लगभग 3 से 4 फीट पानी भर गया जिसके बाद लोग घुटनों-घुटनों भर पानी में पैदल चलने को मजबूर दिखे.
संगम विहार में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वहां से गुजर रहा एक ट्रैक्टर उसमें आधा डूब गया है.
सड़क पर जमा पानी मे बच्चे मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं, जो कहीं न कहीं हादसे को दावत देती नजर आ रही है.
बात करें दिल्ली के पॉश उपनगरी द्वारका की तो यहां भी जबरदस्त जलभराव की स्थित बनी हुई है. द्वारका से महिपालपुर की तरफ जाने वाली यूईआर 2 पर एक लोडेड डंपर के ब्रेक डाउन होने से यहां पर काफी लंबा जाम लग गया है.
एमबी रोड पर भी खानपुर से टी-पॉइंट शूटिंग रेंज और टी-पॉइंट शूटिंग रेंज से खानपुर की तरफ जाने वाली दोनों ही कैरिज वे पर जलभराव होने से यातायात काफी प्रभावित है और गाडियां सरकते हुए आगे बढ़ रही है.
रिंग रोड पर धौला कुआं के नीचे और जीजीआर/पीडीआर अंडरपास भी बारिश के पानी से भर गया है, जिससे यहां पर जाम की स्थित बनी हुई है.
ऐसा ही कुछ हाल वंदे मातरम मार्ग और मथुरा रोड पर बदरपुर से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में ऐसी ही स्थिति बारिश के बाद बनी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -