दिल्ली में इस महीने का सबसे अधिक तामपान दर्ज, 31 जुलाई के लिए IMD ने की ये भविष्यवाणी
Delhi Weather News: दिल्ली में मंगलवार (30 जुलाई) को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस साल इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले दिल्ली में सबसे उच्चतम तापमान इस साल जुलाई के महीने में ही रहा. 12 जुलाई को तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.(फाइल फोटो)
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार (30 जुलाई) को सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत से 78 प्रतिशत के बीच रही. दिन में बारिश नहीं हुई.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने बुधवार (31 जुलाई) को दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. (फाइल फोटो)
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है बुधवार को भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. ये रंग कोड सतर्क स्थिति को दर्शाता है.(फाइल फोटो)
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -