Delhi Weather: दिल्ली में सोमावर की सुबह कपकपाती ठंड से लोगों का हुआ सामान, IMD ने बताया आज कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री कम है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी के पूर्वानुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और दोपहर या शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. (फाइल फोटो)
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे दिल्ली के पालम और सफदरजंग में दृश्यता 500 मीटर रहा. (फाइल फोटो)
वहीं रिज में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से -3.9 कम है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से -2.7 कम है. (फाइल फोटो)
दिल्ली के पालम में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से -0.9 कम है. इसके अलावा सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से -1.4 कम है. (फाइल फोटो)
इस बीच दिल्ली के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में सुबह 9 बजे, पीएम2.5 का स्तर 386 पर 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम10 का स्तर 341 यानी फिर 'बेहद खराब' पर पहुंच गया. (फाइल फोटो)
द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 2.5 का स्तर 335 और पीएम 10 का स्तर 218 रहा, दोनों क्रमशः 'बेहद खराब' और 'खराब' श्रेणी में आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -