Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को अभी और झुलसाएगी गर्मी, 25 मई तक लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भीषण गर्मी, लू और तेज हवाओं का कहर पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी जारी रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर की गति से गर्म और तेज हवां भी चलेंगी.
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन प्रचंड गर्मी का सितम जारी रहा, जिससे लोगों की सेहत और आजीविका प्रभावित हुई. अगले चार दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 21 मई को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.
आईएमडी ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए बच्चे, बुजुर्ग और लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को सतर्क रहने और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
दिल्ली में पिछले दिनों की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट आई है, लेकिन यह अब भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक है
दिल्ली में गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार दोपहर 7717 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि घरों और कार्यालयों में एयर कंडीशनर का उपयोग बढ़ गया. बिजली की मांग के 8,000 मेगावाट से अधिक हो जाने का अनुमान है, जो इस गर्मी में लगभग 8,200 मेगावाट तक पहुंच जाएगी.
दिल्ली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने सरकार से मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव के दिन गर्मी से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर कूलर, पंखे, पीने का ठंडा पानी और डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएं. राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -