Delhi Weather: दिल्ली में कोहरे के साथ ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदूषण से भी बुरा हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल चुका है. यहां ठंड और कोहरे की एंट्री हो गई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आज सुबह घना कोहरा और शाम को मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह के समय छह किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति की हवाएं चलने की संभावना हैं. वहीं दोपहर में उत्तर-पश्चिम से हवा की गति बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम और रात में उसी दिशा से हवा की गति घटकर आठ किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.
दिल्ली में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और सीजन का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने इस हफ्ते हल्की बारिश की संभावना जताई है. 15 और 16 नवंबर को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ेगी. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां फसलें तैयार हैं.
दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता इस सप्ताह कुछ हद तक बेहतर होने की उम्मीद है. ठंडी हवाएं प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकती हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई जगहों पर 400 के पार है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -