एक्सप्लोरर
Delhi Rain: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी, जानें- कब होगी बारिश
Delhi Weather Today: भारत मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कल की तरह आज भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. तापमान में आंशिक गिरावट का पूर्वानुमान है.

दिल्ली के आसमान में आज छाए रहेंगे बादल
1/7

आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दिन में तेज हवाएं चलेंगी. भारत मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी आई.
2/7

मौसम विभाग के मुताबिक सात और आठ जून को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और देर शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.
3/7

दिल्ली में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से कम है.
4/7

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
5/7

दिल्लीवासियों ने गुरुवार को राहत की सांस ली, क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में थोड़ी राहत मिली और अधिकतम तापमान एक दिन पहले के 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
6/7

आईएमडी बुलेटिन के अनुसार मौसम केंद्र सफदरजंग ने जहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत और 57 प्रतिशत के बीच रही.
7/7

दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों जैसे नजफगढ़ और नरेला ने अधिकतम तापमान क्रमश: 44.4 डिग्री सेल्सियस और 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. आया नगर स्टेशन ने अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, रिज ने 40.6 डिग्री सेल्सियस और पालम ने 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Published at : 07 Jun 2024 06:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion