Delhi Temperature Today: दिल्ली में जानलेवा गर्मी से राहत की आहट, बारिश को लेकर आया अपडेट, पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के मुंगेशपुर, नजफगढ़ और नरेला जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ज्यादा तापमान वाले इलाकों में रहने वाले निवासी गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनजफगढ़ के निवासी अमित कुमार ने गर्मी के कारण अपने परिवार के संघर्ष को साझा किया और कहा कि वे जितना संभव हो सके बाहर निकलने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा भाई गर्मी के कारण बीमार हो गया और अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
हम ठंडक में रहने और बेहोशी से बचने के लिए आम पना जैसे पारंपरिक उपाय कर रहे हैं और गीले तौलिये का उपयोग कररहे हैं. गर्मी इतनी भीषण है कि हम बच्चों को ठंडा रहने के लिए दिन में कई बार नहला रहे हैं.
मुंगेशपुर निवासी जय पंडित ने कहा, ''ऐसा लगता है कि गर्म हवा त्वचा को जला रही हो और मेरी सेहत पर असर डाल रही हो. आप कब तक अंदर बैठ सकते हैं? एक या दो दिन, शायद तीन दिन। आप सिर्फ घर के अंदर नहीं रह सकते। जीने के लिए, जीवित रहने के लिए, आपको बाहर निकलना होगा , लेकिन इस गर्मी से निपटना मुश्किल है. मुझे इस मौसम में अक्सर घर वापस आते समय सिरदर्द और बुखार महसूस होता है.
29 मई को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है.
मुंगेशपुर में मंगलवार को पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य से नौ डिग्री अधिक है.
नजफगढ़ में कल अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और पूसा में 48.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -