Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक से गिरा पारा, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज दिन ब दिन बदलता जा रहा है. यहां हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से लोग शुरुआती ठंड का अहसास कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, दिन के समय अच्छी धूप भी देखने को मिलती है और सुबह-शाम की ठंड लोगों को काफी अच्छी लग रही है. दिल्ली में आज मौसम साफ रह सकता है, लेकिन कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो तीन दिनों तक दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
वहीं आज यानी मंगलवार को राज्य में 34 डिग्री तक अधिकतम तापमान रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 20 डिग्री तक रह सकता है.
इसके साथ ही दिल्ली में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रिकॉर्ड हो रहा है. दिल्ली के 12 इलाके AQI के रेड जोन में हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल कोहरा नवंबर के बीच या नवंबर के अंत तक देखने के लिए मिल सकता है. अभी ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट होनी शुरू हुई है.
वहीं दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -