Delhi Weather-Pollution: दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड? सुबह और रात में हल्के कोहरे के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी सर्दी दूर दिखाई दे रही है. हालांकि, सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही सुबह हल्का कोहरा भी दिखता है. वहीं स्मॉग रहने से विजिविलिटी भी कम हो जाती है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
आईएमडी का कहना है कि अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा और नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक इसमें बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है. इसके बाद ठंड का एहसास बढ़ने लगेगा. वहीं एक्यूआई में आंशिक गिरावट के बावजूद बुधवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
बता दें दिवाली के एक दिन पहले 30 अक्टूबर से ही एक्यूआई 300 से ऊपर बना हुआ है. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, अगले छह दिन तक वायु गुणवत्ता ऐसी ही बनी रह सकती है.
बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में तीसरी सबसे खराब स्थिति में रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 352 रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -