Delhi Weather: दिल्ली में बदल रहा मौसम, कब दस्तक देगी ठंड? वायु प्रदूषण भी बढ़ा, जानें- IMD का हर अपडेट
दिल्ली-एनसीआर से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. यहां दिन में धूप की वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन सुबह-शाम गर्मी से राहत रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद सुबह-शाम को गुलाबी ठंडक शुरू होगी. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है.
हालांकि, अभी इसका असर दिन में नहीं दिखेगा, दिन के समय अभी धूप की वजह से गर्मी बरकरार रहेगी.
वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है. यहां AQI 343 दर्ज किया गया, जो खतरनाक स्तर पर है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में पतझड़ (ऑटम) का मौसम शुरू हो गया है. यह मौसम आमतौर पर छोटे दिनों और हल्की ठंडक से शुरू होता है, पहले रात में तापमान गिरता है और धीरे-धीरे दिन में भी ठंडक बढ़ती है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच जाता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से कम होकर 18 डिग्री तक हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -