Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में काफी दिनों से लोग उमस से परेशान थे, लेकिन सावन आते ही दिल्ली में बारिश की बहार आ गई और रोजाना दिल्ली के किसी न किसी इलाके में बादल बरस रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (25 जुलाई) को दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में बुधवार को भी भारी बारिश हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जो यह सामान्य से तीन डिग्री कम था.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 25 से 30 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है. साथ ही बादल छाए रहेंगे और बारिश हल्की होगी.
फिलहाल 27 से 29 जुलाई के बीच बारिश बढ़ सकती है. इस दौरान दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बारिश नहीं होने पर दोपहर और शाम के समय उमस हो सकती है.
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का औसत एक्यूआई 97 रहा.
दिल्ली में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों के किनारे, फ्लाईओवरों की ढलान पर और अंडरपासों में जलभराव हो गया. इसके चलते सुबह के पीक आवर्स में कई जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ और लोगों को जाम से जूझना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -