Delhi Weather: दिल्लीवालों को अभी और झुलसाएगी गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हाल
दिल्ली में भीषण गर्मी का कहरी जारी है. यहां एक बार फिर लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार (10 जून) को ज्यादातर इलाकों में गर्म हवाएं चलीं. इस दौरान अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह दिनों तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें दिल्ली में पिछले हफ्ते अधिकतम पारा 41 से 43 डिग्री के बीच रहा, लेकिन इस हफ्ते 44 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. जबकि, न्यूनतम तापमान भी 30 से 31 डिग्री के आसपास रहेगा.
वहीं सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. अगले छह दिनों तक लगातार दिल्ली में लू भी चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (11 जून) को जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहेगा तो, वहीं बुधवार को पारा 45 डिग्री पर पहुंच जाएगा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी का अनुमान है, जिसके चलते न केवल दिन बल्कि रात और सुबह के समय भी गर्मी बढ़ेगी. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
भीषण गर्मी के दौरान लू चलने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय-समय पर पानी पीते रहें, जिसके शरीर हाइड्रेटेड बना रहे. इस गर्मी भरे मौसम में कम से कम 8-10 ग्लास पानी रोजाना पीने की कोशिश करें. फल और सब्जियां अपनी डाइट में भरपूर शामिल करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -