दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बुधवार की तरह 19 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 सितंबर तक दिल्ली लगातार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव की संभावना है.
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सुबह न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई. इनमें सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, लालकिला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लाजपत नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद और ईस्ट ऑफ कैलाश, हौजखास, मुनिरका, वसंतकुंह, द्वारका, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर, दिल्ली कैंट,आरके पुरम समेत कई इलाकों में बारिश हुई.
दिन में आसमान में बादल छाये रहे तथा कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -