एक्सप्लोरर
Delhi Weather: सावधान! दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें- IMD का अपडेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.

दिल्ली में लगातार छठे दिन बारिश होने की संभावना.
1/7

दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह कई इलाकों में औसत बारिश हुई. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी का क्रम जारी है. दिल्ली भर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.
2/7

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
3/7

आईएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 13 अगस्त को हल्की बारिश होगी. 14 और 15 अगस्त को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी. 16 और 17 अगस्त से बारिश हल्की पड़ जाएगी.
4/7

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी कि घर से बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकलें. ऐसा होने पर बारिश के लिहाज से जरूरी छाता, रेनकोट व अन्य जरूरी सामान घर से लेकर निकलें.
5/7

17 अगस्त को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. उमसभरी गर्मी का दौर लौटने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है.
6/7

दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे. जलभराव की 47 शिकायतें कीं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जलभराव की 40 और पेड़ों के गिरने की तीन सूचनाएं प्राप्त हुईं. एमसीडी को सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे के बीच 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सात जलभराव से संबंधित और पांच पेड़ों के गिरने से जुड़ी हुईं थीं.
7/7

आईएमडी के आंकड़े के अनुसार अपराह्न 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के मौसम केंद्र सफदरजंग में 26.3 मिलीमीटर (मिमी), लोधी रोड में 30.4 मिमी, पालम में 20.4 मिमी और मयूर विहार में 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Published at : 12 Aug 2024 07:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion