Delhi Weather: दिल्ली में अभी नहीं खत्म हुआ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते दिनों न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार (12 सितंबर) को मौसम ज्यादा खराब रहेगा. मौसम विभाग ने आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 13 सितंबर को भी मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने 13 सितंबर को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं दिल्ली में 14 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 15 सितंबर से बारिश थमने लगेगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार अब तक 913.1 मिलीमीटर मानसूनी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है.
जुलाई में शहर में कम बारिश वाले दिन दर्ज किए गए, लेकिन दो या तीन दिनों में हुई भारी बारिश ने पूरे सीजन की बारिश में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अगस्त 2024 में बारिश वाले दिनों की संख्या अधिक रही, जिससे पूरे सीजन की बारिश में बढ़ोतरी हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -